SBI Clerk Recruitment 2025 : एसबीआई क्लर्क भर्ती

SBI Clerk Recruitment 2025 : State Bank Of India (SBI) ने भारत में Competitive Exam और नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में Clerk पदों पर भर्ती हेतु Notification अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर एसोसिएट क्लर्क (बिक्री एवं समर्थन) के कुल 5180 पदों पर भर्ती की जायेगी। SBI Clerk Recruitment 2025

SBI Clerk Apply Online 2025 का Notification, Syllabus, ऑनलाइन फार्म, अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे दी गई है।

SBI Clerk Recruitment 2025

आयोग का नाम State Bank of India
Total Vacancy 5180 Posts
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
Salary/ Pay Scale  
Job Location India
पद का नाम Junior Associate Clerk (Sales & Support)
ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू? 06 August 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि? 26 August 2025
Official Website sbi.co.in

योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिनांक 06 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक Online Form सबमिट कर सकते हैं।

आयु सीमा (Age Limit)

SBI Clerk Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 01/04/2025 के अनुसार निम्न होनी चाहिए-

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 28 वर्ष

आवेदन शुल्क (ApplicationFees)

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 750/-
  • एससी/एसटी/भूतपूर्व: 0/-
  • सभी श्रेणी की महिला : 0/- (छूट)
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान Online जमा करें।

शैक्षणिक योग्यता | Educational Qualification

  • उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री किसी भी क्षेत्र से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय होनी चाहिए।
  • जो लोग अपनी स्नातक की पढ़ाई के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी Online Form Apply कर सकते हैं
  • स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिये।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना को आवेदन करने से पहले अवश्य पढ़ें।
पदों का विवरण | Vacancy Details
Post Name UR EWS OBC SC ST
Junior Associate Clerk (Sales & Support) 2255 508 1179 450 788

SBI JA Clerk Vacancy

Download Syllabus या Exam Pattern

ApplySBI Clerk JA Exam Syllabus

How to Apply Online Form

  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट के Career सेक्शन में जाये।
  • उसके बाद SBI Clerk Recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
  • अपनी Email ID और Mobile no से register करें और OTP सत्यापित करें।
  • अब Login करें और आपनी सभी डिटेल्स fill करें।
  • अगले स्टेप में मांगे गए documents और अपने फोटो, सिग्नेचर upload करने होंगे।
  • अब आवेदन शुल्क को ऑनलाइन जमा करें।
  • अंत में Form Final सबमिट करने के बाद Application Form का प्रिंट आउट निकाल लें।
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
More Jobs Sarkari Job

Leave a Comment